संवाददाता, पटना बिहार पशु विज्ञान विवि के शिक्षकेतर कर्मचारियों ने बकाया तीन माह का वेतन भुगतान नहीं किये जाने की स्थिति में चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने और मांग नहीं पूरी होने पर 16 दिसंबर से विवि व इसके अंतर्गत आने वाली इकाइयों में पूर्ण तालाबंदी करने की घोषणा की है. शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमरदीप सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि चार दिसंबर को संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि 10 से 12 दिसंबर तक कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट करेंगे, 13 दिसंबर को कार्य बहिष्कार करेंगे और इसके बाद भी वेतन भुगतान नहीं होने पर 16 दिसंबर से पूर्णत: तालाबंदी कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है