पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में अनिमेष का शतक
अनिमेष कुमार (153 रन) के शानदार शतक, आदित्य धनराज (चार विकेट) व निशांत मोहन (3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर राइजिंग स्टार सीसी ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शानदार जीत दर्ज की.
पटना. अनिमेष कुमार (153 रन) के शानदार शतक, आदित्य धनराज (चार विकेट) व निशांत मोहन (3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर राइजिंग स्टार सीसी ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शानदार जीत दर्ज की. राइजिंग स्टार सीसी ने हरक्यूलस सीसी को 102 रन से हराया. अनिमेष कुमार का सत्र में दूसरा शतक है. संपतचक ग्राउंड पर पहले बैटिंग करते हुए राइजिंग स्टार सीसी ने 35 ओवर में 8 विकेट पर 323 रन बनाये. अनिमेष कुमार 90 गेंद में 19 चौका व 8 छक्का की मदद से 153 और ललित नारायण मिश्रा ने 30 गेंद में 5 चौका व 2 छक्का की मदद से 47 रन की पारी खेली. हरक्यूलस सीसी की ओर से अंकित जी ने 39 रन देकर 2 विकेट चटकाये. जवाब में हरक्यूलस सीसी की टीम 30.4 ओवर में 221 रन पर ऑल आउट हो गयी. हरक्यूल सीसी की ओर से नीरज कुमार ने 68 गेंद में 11 चौका व 5 छक्का की मदद से 92 रन बनाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है