29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंजु बाढ़ और प्रभाकर मसौढ़ी के बीडीओ बने

राज्य सरकार के विभागों में ट्रांसफर-पोस्टिंग दूसरे दिन भी जारी रही. राज्य में 202 प्रखंड विकास पदाधिकारियों का भी तबादला और प्रतिनियुक्ति की गयी है.

फुलवारीशरीफ, बिक्रम और अथमलगोला के भी प्रभारी बीडीओ बदले पटना, संवाददाता राज्य सरकार के विभागों में ट्रांसफर-पोस्टिंग दूसरे दिन भी जारी रही. राज्य में 202 प्रखंड विकास पदाधिकारियों का भी तबादला और प्रतिनियुक्ति की गयी है. 37 बीडीओ बनाये गये परियोजना पदाधिकारी बनाये गये हैं. इनमें पटना जिले में वर्तमान में सारण के जलालपुर में पदस्थापित कुमारी अंजु को बाढ़, प्रतीक्षारत सूची में रहे प्रभाकर कुमार को मसौढ़ी भेजा गया है. वहीं, पटना जिले से अन्य जिलों में भेजे जाने वाले बीडीओ में बिक्रम के बीडीओ प्रशांत कुमार को वैशाली के जन्दाहा भेजा गया है. दूसरी ओर, ग्रामीण विकास पदाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ के पद पर पटना जिले में वर्तमान में पश्चिमी चंपारण के मैनाटांड से पंकज कुमार का तबादला बिक्रम, गया के इमामगंज से राकेश कुमार को अथमलगोला, भोजपुर के कोइलवर से विजय कुमार मिश्र को फुलवारीशरीफ भेजा गया है. अथमलगोला में पदास्थापित अमरेश कुमार सिंह सुपौल के प्रतापगंज के बीडीओ बनाये गये: वहीं, वर्तमान में अथमलगोला में पदास्थापित बीडीओ अमरेश कुमार सिंह को सुपौल के प्रतापगंज, वहीं पटना में प्रशिक्षण पर चल रहे मनीषा कुमारी को कटिहार के प्राणपुर और अमित गौरव को शेखपुरा के शेखोपुरसराय का प्रभारी बीडीओ बनाया गया है. प्रभारी बीडीओ 109 और 93 बीडीओ हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें