विश्व कैडेट शतरंज में बिहार की अंकिता को नौवां स्थान
जॉर्जिया के बातुमी आयोजित विश्व कैडेट शतरंज चैंपियनशिप के अंडर-8 आयु वर्ग में बिहार की अंकिता राज को नौवां स्थान मिला़
पटना. जॉर्जिया के बातुमी आयोजित विश्व कैडेट शतरंज चैंपियनशिप के अंडर-8 आयु वर्ग में बिहार की अंकिता राज को नौवां स्थान मिला़ यह प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुई़ प्रथम चरण में साढ़े चार अंक बनाकर अंकिता ने दूसरे चरण में प्रवेश किया़ दूसरे चरण के ग्रुप बी में पांचवे स्थान पर रही भारत की ही नक्षत्रा के खिलाफ अंकिता ने दो मैचों में डेढ़-आधे के अंतर से मुकाबला जीत लिया़ इस प्रतियोगिता में 37 देशों के 288 खिलाड़ियों ने भाग लिया़ भारत की ओर से 23 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया़ अंकिता के इस प्रदर्शन पर अखिल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना, सचिव धर्मेंद्र कुमार बधाई दी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है