संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय सूक्ष्मजीव दिवस के अवसर पर एक मॉडल प्रदर्शन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य सूक्ष्मजीवों की विविधता को उजागर करना था. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को विभिन्न सूक्ष्मजीवों पर आधारित मॉडल प्रस्तुत करने का कार्य सौंपा गया था. इसका विषय सूक्ष्मजीवों की विविधता था. इससे छात्रों को इन अदृश्य जीवों की विशाल और जटिल दुनिया को समझने और रचनात्मक रूप से प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित किया.छात्राओं ने ज्ञानवर्धक और सृजनात्मक मॉडल प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के समापन पर विजेताओं की घोषणा की गयी, जिनमें एनेट आनंद को उनके मॉडल ””एक्टिनोमाइसेट्स”” के लिए प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. द्वितीय स्थान पर आलिया जावेद रहीं, जिन्होंने ””ट्राइकोडर्मा”” पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किया, जबकि तृतीय स्थान प्रियंवदा को ””लम्पी स्किन डिजीज वायरस”” पर आधारित उनके मॉडल के लिए दिया गया. प्रतिभागियों को मौलिकता, रचनात्मकता और वैज्ञानिक सटीकता के आधार पर पुरस्कृत किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ जया फिलिप के मार्गदर्शन में और विभाग की संकाय सदस्य डॉ नीति यशवर्धनी और डॉ स्वेतनिशा की देखरेख में किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है