संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में 2 फरवरी को एनुअल डे का आयोजन किया जायेगा. इस दिन मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान होंगे. इस कार्यक्रम में छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी. इसके साथ ही विभिन्न कैटेगरी में प्राचार्या और छात्राओं को सम्मानित भी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है