बिहार के एक और नवोदित कलाकार का मुंबई में फंदे से लटकता मिला शव, अभिनेता त्रिपुरारी ने बाहरी लोगों को काम नहीं देने का लगाया आरोप
पटना : बिहार की राजधानी पटना के रहनेवाले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की भी मौत संदेहास्पद स्थिति में चुकी है. सुशांत की मौत की गुत्थी अभी तक सुलझ भी नहीं सकी है कि बिहार के एक और नवोदित कलाकार की संदेहास्पद स्थिति में मौत की खबर है.
पटना : बिहार की राजधानी पटना के रहनेवाले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की भी मौत संदेहास्पद स्थिति में चुकी है. सुशांत की मौत की गुत्थी अभी तक सुलझ भी नहीं सकी है कि बिहार के एक और नवोदित कलाकार की संदेहास्पद स्थिति में मौत की खबर है.
बिहार के एक और नवोदित कलाकार का शव कमरे की छत के पंखे से लटकता हुआ मिला है. बिहार के मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर के रहनेवाले अक्षत उत्कर्ष मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री में काम करते थे. उनका पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट लाया गया है. अब उसे अंतिम संस्कार के लिए उनके घर ले जाया जायेगा.
अक्षत उत्कर्ष की मौत की सूचना साझा अभिनेता त्रिपुरारी कुमार चौधरी ने फेसबुक पर साझा की. साथ ही सवाल उठाते हुए लिखा है कि ”एक और कलाकार अक्षत उत्कर्ष ने अपने कमरे में छत के पंखे से आत्महत्या की… बॉलीवुड, क्षेत्रीय उद्योग बाहरी लोगों को काम नहीं दे रहे हैं और कलाकारों को आत्महत्या के लिए दबाव डाल रहे हैं.”
इधर, नवोदित मृत कलाकार के मामा रंजीत सिंह का कहना है कि रविवार की रात करीब नौ बजे अक्षत की पिता से बात हुई थी. हालांकि, देर रात अक्षत की मौत की सूचना मिली. अक्षत के मामा ने मुंबई पुलिस पर भी सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है.