Patna : अग्रणी होम्स पर धोखाधड़ी का एक और केस हुआ दर्ज
इओयू ने अग्रणी होम्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी आलोक कुमार समेत अन्य के खिलाफ 16.69 लाख रुपये की धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज किया है. इसमें आलोक कुमार के परिवार के सदस्यों को भी आरोपित बनाया गया है.
संवाददाता, पटना : अग्रणी होम्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और केस हुआ है. आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) में मेसर्स अग्रणी होम्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधन निदेशक आलोक कुमार समेत अन्य के खिलाफ 16.69 लाख रुपये की धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज किया गया है. इसमें पूर्व निदेशक और आलोक कुमार के परिवार के सदस्यों को भी आरोपित बनाया गया है. वर्तमान में आलोक कुमार समेत कई आरोपित जेल में हैं. इन पर बीपीआइडी एक्ट (बिहार जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण अधिनियम) की धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार, इस मामले की शिकायत भोजपुर के कृष्णागढ़ थाने के वाभनगांव निवासी जय प्रकाश उपाध्याय ने की है. प्राथमिकी के अनुसार, दानापुर के सरारी में अग्रणी आइओबी नगर प्रोजेक्ट में 1300 वर्गमीटर का फ्लैट 16 लाख 69 हजार 296 रुपये में देने के लिए जय प्रकाश के साथ एग्रीमेंट 29 मार्च, 2016 को हुआ था. बताया गया कि अप्रैल से अगस्त, 2016 के बीच जय प्रकाश ने पूरी राशि किस्तों में जमा कर दी. इसके बावजूद आज तक कंपनी ने फ्लैट नहीं दिया है और न ही राशि लौटायी है. प्राथमिकी जांच में मामला सही पाये जाने पर इओयू में 10 मई को प्राथमिकी दर्ज की है. मामले में समुचित छानबीन भी शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है