Coronavirus Updates : बिहार में कोरोना का एक और मरीज मिला पॉजिटिव, संक्रमण के मामले बढ़ कर 16 हुए
बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक और मामले की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 16 हो गयी है. राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इन्स्टीट्यूट के निदेशक डा प्रदीप दास ने मंगलवार को बताया कि दुबई से लौटा गोपालगंज निवासी 35 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है.
पटना : बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक और मामले की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 16 हो गयी है. राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इन्स्टीट्यूट के निदेशक डा प्रदीप दास ने मंगलवार को बताया कि दुबई से लौटा गोपालगंज निवासी 35 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. उन्होंने बताया कि 90 संदिग्ध मामलों की आरएमआरआई में जांच की जा रही है.
बिहार में कल तक कोरोना वायरस के 1051 संदिग्ध नमूनों की जांच की गयी थी जिसमें से अब तक 16 पाज़िटिव पाए गए हैं. कतर से लौटे मुंगेर निवासी की गत 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी. पटना निवासी महिला , जो 21 मार्च को अस्पताल में भर्ती हुई थीं उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. उन्होंने बताया कि पटना एम्स में आब्ज़र्वेशन में वर्तमान में रखे गए छह अन्य मरीजों की भी रिर्पोट निगेटिव आयी है, जिनमें से तीन को आज तथा तीन अन्य को अगले दो दिनों के भीतर छुट्टी दे दी जाएगी.
गौरतलब है कि बिहार में रविवार को और चार लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण पुष्टि हुई थी. जबकि, इससे मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को मौत हो गयी थी. पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के माइक्रोबायोलोजी विभाग के अध्यक्ष डॉ एसके शाही ने रविवार की शाम बताया था कि भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज अस्पताल से उनके अस्पताल में भेजे गए कोरोना वायरस के 16 संदिग्ध सैंपलों में से चार पॉजिटिव पाये गये हैं.
बता दें कि मुंगेर निवासी इस मरीज के संपर्क में आये निजी अस्पताल के वार्ड ब्वॉय सहित दो स्टाफ और एक अन्य महिला पूर्व में कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये थे. मुंगेर निवासी इस मरीज के संपर्क में बीते दिनों में 64 व्यक्ति आये थे, जिनमें से 55 के सैंपल जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे. जिसमें मृतक की मुंगेर निवासी एक अन्य महिला रिश्तेदार और एक बच्चा सहित अबतक छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.