राजगीर में पर्यटको को मिला आज एक और तोहफा, बिहार का पहला ज़ू सफारी का CM नीतीश ने किया उद्घाटन

नवनिर्मित जू सफारी में गुजरात के गिर से लाए गए एशियाई शेर समेत पांच प्रजाति के जंगली जीवों को यहां रखा गया है. इन जानवरों के लिए अलग-अलग केज बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2022 7:41 PM

बिहार के राजगीर में पर्यटको को आज एक और तोहफा मिल गया है. राजगीर में नवनिर्मित ज़ू सफारी को आज बुधवार से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. राजगीर में जू सफारी का निर्माण 176 करोड़ की लागत से कराया गया है. नवनिर्मित जू सफारी में गुजरात के गिर से लाए गए एशियाई शेर समेत पांच प्रजाति के जंगली जीवों को यहां रखा गया है. इन जानवरों के लिए अलग-अलग केज बनाया गया है.

यहां पर अब पर्यटक खुले में जंगली जीवों को विचरते देख सकेंगे. कहा जा रहा है कि पटना के जू से 35 जानवर राजगीर जू-सफारी में मंगाया गया है. बंगाल से भी शेर और बाघ लाए गये हैं. क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक ने बताया कि यह देश में मौजूद अन्य सफारी से अलग है. इस जू सफारी में करीब 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए गये हैं, जिससे पूरे जू सफारी पर नजर रखी जा सकेगी.

मुख्यमंत्री ने ज़ू सफारी का किया उद्घाटन

सीएम नीतीश कुमार ने आज बुधवार को जू सफारी का उद्घाटन किया. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने जू सफारी की भ्रमण किया. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है. राजगीर जू सफारी बनाने का प्लान वर्ष 2016 में बनाया गया था. सीएम ने कहा कि ज़ू सफारी के पास ही नेचर सफारी बनाया गया है.

Also Read: पूर्णिया के रजिस्ट्रार अमरेश सिंह के कई ठिकानों पर छापा, आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस का एक्शन

मेरी इच्छा थी कि इसे ठीक बगल में बनाया जाये, लेकिन नेचर सफारी दो-तीन किलोमीटर दूर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि टिकट विंडो, कंटोल रूम, 180 डिग्री थियेटर बनाया गया है. पर्यटकों के लिए सेल्फी पॉइंट के साथ-साथ पानी और शौचालय की भी व्यवस्था की गई है.

Next Article

Exit mobile version