मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से गायब 11 कर्मचारियों से मांगा जबाव

patna news: मसौढ़ी. स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ करने को लेकर सिविल सर्जन पटना अविनाश कुमार ने बुधवार को स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 12:52 AM

मसौढ़ी. स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ करने को लेकर सिविल सर्जन पटना अविनाश कुमार ने बुधवार को स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. सुबह तकरीबन 10:30 बजे अपने दलबल के साथ पीएससी मसौढ़ी पहुंचे और सभी विभागों की जांच की. इस दौरान उन्होंने कुल 11 स्वास्थ्य कर्मियों को ड्यूटी से गायब पाया. ड्यूटी से गायब डॉक्टर समेत सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों की उपस्थिति को काटते हुए उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. सिविल सर्जन जांच के दौरान दवा भंडार कक्ष में पहुंचे. जहां दवा को अल्फाबेट तरीके से रखने का निर्देश दिया. इसके अलावा लेबर रूम ओटी, मरीजों को बैठने की सुविधा, साथ-साथ दवाओं की उपलब्धता की सूची को बाहर लगाने के साथ कई मूलभूत बुनियादी चीजों को गहन रूप से देखते हुए कई दिशा निर्देश दिया. इसके बाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अनुमंडल हास्पिटल में सीबीसी मशीन लगाने की पहल करने की बात कही. इधर पीएचसी में ड्यूटी से गायब स्वास्थ्य कर्मियों में ललन कुमार स्वास्थ्य प्रबंधक, राकेश कुमार पटेल बीसीएम, मोहम्मद आलम अमीर, निक्की कुमारी डाटा ऑपरेटर, माधो कुमारी श्रीवास्तव एएनएम, नीतीश रंजन एसटीडब्ल्यू, विरंच कुमार, अनिल कुमार शर्मा, जयप्रकाश कुमार क्लर्क, विनोद कुमार एवं डॉ प्रांजल कुमार शामिल है. उसके बाद धनरूआ एवं पुनपुन स्वास्थ्य अस्पताल की भी उन्होने जांच की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version