पांच बैठकों में 300 तारांकित वअल्पसूचित सवालों के मिले जवाब
विधान परिषद के पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र में सदस्यों की तरफ से 331 तारांकित और 88 अल्पसूचित प्रश्न पूछे गये. इसमें से कुल 300 सवालों के उत्तर सरकार की तरफ से दिये गये.
विधान परिषद संवाददाता,पटना विधान परिषद के पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र में सदस्यों की तरफ से 331 तारांकित और 88 अल्पसूचित प्रश्न पूछे गये. इसमें से कुल 300 सवालों के उत्तर सरकार की तरफ से दिये गये. शुक्रवार को सत्र के अंतिम दिन सभापति अवधेश नारायण सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सत्र में 64 ध्यानाकर्षण सूचनाएं प्राप्त हुईं. इनमें 30 सूचनाएं सदन में लायी गयीं. इनमें 19 सूचनाओं के उत्तर दिये गये. इसी तरह शून्यकाल के संदर्भ में सभापति ने बताया कि इसमें कुल 43 सूचनाएं मिलीं. 35 सूचनाओं पर सरकार का ध्यान खींचा गया. आठ सूचनाएं अस्वीकृत कर दी गयीं. इसी तरह निवेदन 57 सूचनाएं मिलीं. इसमें 53 स्वीकृत हुईं. इस सत्र में बिहार माल और सेवा कर संशोधन अधिनियम, बेतिया राज और संपत्तियों को निहित करने वाला विधेयक समेत पांच विधेयकों को मंजूरी दी गयी. सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि उच्च सदन में सभी के सहयोग से गरिमा के अनुसार जनहित के मुद्दों पर सार्थक बहस हुई. कहा कि इस दौरान सदन के सदस्यों और नेताओं ने संसदीय दायित्वों के प्रति गहरी निष्ठा का परिचय दिया. सदन संचालन में सहयोग देने के लिए उन्होंने सभी के धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है