कैंपस : दो महिला कॉलेजों में मनाया जा रहा एंटी रैगिंग सप्ताह
मगध महिला कॉलेज और पटना वीमेंस कॉलेज में छात्राओं को रैगिंग से बचाने के लिए एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया जा रहा है
संवाददाता, पटना
मगध महिला कॉलेज और पटना वीमेंस कॉलेज में छात्राओं को रैगिंग से बचाने के लिए एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया जा रहा है. यह 12 अगस्त से लेकर 18 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है. इसका मकसद छात्राओं को कॉलेज में बने एंटी रैगिंग सेल के बारे में जानकारी देना है.18 तक मनाया जायेगा यह दिवस
मगध महिला कॉलेज परिसर में 12 अगस्त से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया जायेगा. छात्राओं को इसके प्रति जागरूक करने के लिए कॉलेज परिसर के अंदर विभिन्न स्थानों पर रैगिंग विरोधी पोस्टर लगाये गये हैं. कॉलेज ने पहले से ही एंटी-रैगिंग कमेटी, एंटी-रैगिंग सेल और एंटी-रैगिंग स्क्वाड का गठन किया है, ताकि रैगिंग के मामले सामने आने पर उसकी निगरानी की जा सके. सभी नवप्रवेशित विद्यार्थियों (2024-28) को हैंडबुक (2024-25) के माध्यम से इसकी सूचना दे दी गयी है. साथ ही सभी नयी छात्राओं ने रैगिंग विरोधी शपथ पत्र भी जमा कर दिया है.एंटी रैगिंग पर दिखायी गयी शॉर्ट फिल्म
पटना वीमेंस कॉलेज में एंटी रैगिंग सप्ताह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कॉलेज के सभी विभागों को विषय से संबंधित कई वृत्तचित्र फिल्में दिखायी गयी. इसका उद्देश्य रैगिंग के संकट को रोकना है. डॉक्यूमेंट्री में रैगिंग से संबंधित अनुभाग और हेल्पलाइन नंबर जैसे कई पहलुओं को दिखाया गया है. यह एक सप्ताह का कार्यक्रम 17 अगस्त को एक एंटी रैगिंग ओरिएंटेशन कार्यशाला के साथ समाप्त होगा, जो शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए आयोजित किया जायेगा. कॉलेज में नौ सदस्यों की एक एंटी-रैगिंग कमेटी भी है. पटना वीमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी कमेटी के अध्यक्ष हैं, जिसमें नौ सदस्य होते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है