मुर्गी फाॅर्म में असामाजिक तत्वों ने लगायी आग 1200 चूजे झुलसे
जर्नादनपुर गांव में बुधवार की देर रात एक मुर्गी फाॅर्म में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी.
फतुहा. जर्नादनपुर गांव में बुधवार की देर रात एक मुर्गी फाॅर्म में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. फॉर्म में रखे 50 हजार रुपये भी निकाल लिये जाने का आरोप संचालक की पत्नी ने लगाया है. मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 1200 चूजे झुलस कर मर गये. मुर्गी फाॅर्म के संचालक की पत्नी सुनैना देवी ने बताया कि मुर्गी फाॅर्म में रखे 50 हजार रुपये लेने के बाद असामाजिक तत्व के लोगों ने बाहर में चारों तरफ पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. आग की लपटों का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि फॉर्म का छप्पर पूरी तरह से जलकर टूट गया . थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जो संदिग्ध प्रतीत होता है. प्रथम दृष्टता शॉट सर्किट से आग लगने का कारण प्रतीत हो रहा है. फिलहाल संचालक की पत्नी द्वारा आवेदन दिया गया. जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है