12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह महीने में साईं इंक्लेव के 750 फ्लैट बना कर देगा अनु आनंद कंस्ट्रक्शन

खगौल में 2011 से निर्माणाधीन साईं इंक्लेव के 750 से अधिक फ्लैट अगले छह महीने में बन कर तैयार होंगे. बिल्डर अनु आनंद कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने हाइकोर्ट में इससे संबंधित अंडरटेकिंग देकर अपनी सहमति दी है.

– हाइकोर्ट में बिल्डर ने दी अंडरटेकिंग, अगली सुनवाई पर बिल्डर सहित इओयू, इडी और रेरा से मांगी गयी स्टेटस रिपोर्ट संवाददाता, पटना खगौल में 2011 से निर्माणाधीन साईं इंक्लेव के 750 से अधिक फ्लैट अगले छह महीने में बन कर तैयार होंगे. बिल्डर अनु आनंद कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने हाइकोर्ट में इससे संबंधित अंडरटेकिंग देकर अपनी सहमति दी है. न्यायमूर्ति संदीप कुमार की बेंच ने इस मामले में बिल्डर सहित अन्य पक्षकार इओयू, इडी और बिहार रेरा से भी स्टेटस रिपोर्ट की मांग की है. मामले की सुनवाई के दौरान 42 याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता पुनीत कुमार ने और बिहार रेरा ने न्यायालय को अवगत कराया कि बिल्डर को 750 फ्लैट बना कर देने थे. बिल्डर के ऊपर सिर्फ एक प्रोजेक्ट साईं इंक्लेव से जुड़े 500 से अधिक मामले लंबित हैं. 10 दिसंबर को हुई सुनवाई में बिल्डर एवं उनके सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता नितेश राणा उपस्थित हुए. उन्होंने अंडरटेकिंग दायर कर कहा है कि वे पूरे प्रोजेक्ट साईं इंक्लेव को छह महीने में घर खरीदारों को सुपुर्द कर देंगे. यह बता दें कि उक्त प्रोजेक्ट की शुरुआत वर्ष 2011 में हुई थी, जो कि आज तक पूरा नहीं हुई है. प्रोजेक्ट के अंतर्गत कुल 14 ब्लॉक हैं. इनमें ए से लेकर डी ब्लॉक के फ्लैटों के खरीदारों को हैंडओवर कर दिया गया है, जबकि इ से लेकर एन यानी दस ब्लॉक का काम अगले छह महीने के अंदर पूरा कर उसे संबंधित खरीदारों को सौंप दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें