15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुराग यादव ने पुलिस के सामने पेपर लीक की बात कबूली

नीट (यूजी) परीक्षा धांधली मामले में गिरफ्तार परीक्षार्थी अनुराग यादव ने पुलिस को दिये बयान में नीट परीक्षा में पेपर लीक की बात कबूली है.

यादवेंदु के परीक्षार्थी भतीजे अनुराग यादव ने पुलिस के सामने पेपर लीक की बात कबूली

– फूफा जूनियर इंजीनियर सिकंदर प्रसाद यादवेंदु के कहने पर कोटा से पटना आया था अनुराग

संवाददाता, पटना.

नीट (यूजी) परीक्षा धांधली मामले में गिरफ्तार परीक्षार्थी अनुराग यादव ने पुलिस को दिये बयान में नीट परीक्षा में पेपर लीक की बात कबूली है. पटना के शास्त्रीनगर थाने में दर्ज एफआइआर में उसने लिखित बयान देकर कबूल किया है कि परीक्षा से एक दिन पहले जो प्रश्न व उत्तर उसे रटवाया गया था, वही प्रश्न सही-सही परीक्षा में मिल गया. अनुराग यादव इस मामले में गिरफ्तार दानापुर नगर परिषद के जूनियर इंजीनियर सिकंदर प्रसाद यादवेंदु के साले का बेटा है.

परीक्षा में सेटिंग हो चुका है, कोटा से वापस आ जाओ…

समस्तीपुर के हसनपुर परीदा गांव का रहने वाले 22 वर्षीय अनुराग यादव ने लिखित बयान में कहा है कि वह कोटा के नामी कोचिंग सेंटर में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. मेरे फूफा (सिकंदर प्रसाद यादवेंदु) द्वारा बताया गया कि पांच मई , 2024 को नीट की परीक्षा है. कोटा से वापस आ जाओ. परीक्षा में सेटिंग हो चुकी है. इसके बाद अनुराग कोटा से वापस आ गया. परीक्षा से एक दिन पहले फूफा यादवेंदु ने अनुराग को अमित आनंद व नीतीश कुमार के पास छोड़ दिया, जहां पर नीट परीक्षा का प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिका दिये गये. रात्रि में पढ़वाया व रटवाया गया. अगले दिन जब उसने डीवाइ पाटिल स्कूल परीक्षा केंद्र पर नीट परीक्षा दी तो रटवाये गये सभी प्रश्न परीक्षा में सही-सही मिल गये.

एनएचएआइ के गेस्ट हाउस में ठहराने का आरोप

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सिकंदर प्रसाद यादवेंदु के कहने पर अनुराग यादव को एनएचएआइ के गेस्ट हाउस में ठहराया गया था. गेस्ट हाउस में कमरे का आरक्षण करने के लिए बड़े स्तर पर पैरवी की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें