अनुराग यादव ने पुलिस के सामने पेपर लीक की बात कबूली
नीट (यूजी) परीक्षा धांधली मामले में गिरफ्तार परीक्षार्थी अनुराग यादव ने पुलिस को दिये बयान में नीट परीक्षा में पेपर लीक की बात कबूली है.
यादवेंदु के परीक्षार्थी भतीजे अनुराग यादव ने पुलिस के सामने पेपर लीक की बात कबूली
– फूफा जूनियर इंजीनियर सिकंदर प्रसाद यादवेंदु के कहने पर कोटा से पटना आया था अनुराग
संवाददाता, पटना.नीट (यूजी) परीक्षा धांधली मामले में गिरफ्तार परीक्षार्थी अनुराग यादव ने पुलिस को दिये बयान में नीट परीक्षा में पेपर लीक की बात कबूली है. पटना के शास्त्रीनगर थाने में दर्ज एफआइआर में उसने लिखित बयान देकर कबूल किया है कि परीक्षा से एक दिन पहले जो प्रश्न व उत्तर उसे रटवाया गया था, वही प्रश्न सही-सही परीक्षा में मिल गया. अनुराग यादव इस मामले में गिरफ्तार दानापुर नगर परिषद के जूनियर इंजीनियर सिकंदर प्रसाद यादवेंदु के साले का बेटा है.
परीक्षा में सेटिंग हो चुका है, कोटा से वापस आ जाओ…
एनएचएआइ के गेस्ट हाउस में ठहराने का आरोप
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सिकंदर प्रसाद यादवेंदु के कहने पर अनुराग यादव को एनएचएआइ के गेस्ट हाउस में ठहराया गया था. गेस्ट हाउस में कमरे का आरक्षण करने के लिए बड़े स्तर पर पैरवी की गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है