24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : कठिन परिश्रम और दृढ़ इच्छा शक्ति से प्राप्त किया जा सकता है कोई भी लक्ष्य : प्रो केसी सिन्हा

पटना सायंस कॉलेज की ओर से शनिवार को नये सत्र में रेगुलर और वोकेशनल कोर्स में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया

पटना सायंस कॉलेज में इंडक्शन मीट का आयोजन

संवाददाता, पटना

पटना सायंस कॉलेज की ओर से शनिवार को नये सत्र में रेगुलर और वोकेशनल कोर्स में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ ही बड़ी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे. कॉलेज के भौतिकी विभाग में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप के रूप में नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो डॉ केसी सिन्हा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कॉलेज की यादों को साझा करते हुए कहा कि कॉलेज की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की वजह से ही उन्हें अलग पहचान मिली. उन्होंने कहा कि यदि विद्यार्थी लगन और मेहनत के साथ पढ़ाई करें, तो वे देश-दुनिया में अपनी अलग पहचान स्थापित कर सकते हैं. प्रोफेसर केसी सिन्हा ने कहा कि विद्यार्थी कठिन परिश्रम और दृढ़ इच्छा शक्ति से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने विद्यार्थियों को अपने जीवन में एकाग्र और विषय उन्मुख होने के लिए प्रेरित किया. वहीं मुख्य वक्ता के रूप में बिहार पुलिस के पूर्व महानिदेशक व सायंस कॉलेज के भौतिक विभाग की पूर्ववर्ती छात्र अभयानंद ने साइंस की पढ़ाई कैसे की जाये इस बारे में छात्रों को क्रमबद्ध ढंग से विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्वाध्याय से ही छात्रों के अंदर शैक्षिक गुणों का विकास होता है. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को प्रायोगिक कक्षाओं में भाग बढ़ चढ़ कर भाग लेने को लेकर प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि प्रायोगिक कक्षाओं में भाग लेने से विषय के मूलभूत सिद्धांतों को समझने में आसानी होती है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो डीएन ठाकुर ने महाविद्यालय के बारे में विस्तृत रूप से छात्रों को अवगत कराया तथा महाविद्यालय के गौरवशाली व स्वस्थ शैक्षिक परंपरा के बारे में भी छात्रों से संवाद किया.

प्रायोगिक कक्षाओं में निश्चित रूप से जाएं छात्र

इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्री अभयानंद ने साइंस की पढ़ाई कैसे की जाये इस बारे में छात्रों को क्रमबद्ध ढंग से बताया. श्री अभयानंद ने कहा कि स्वाध्याय से ही छात्रों के अंदर शैक्षिक गुणों का विकास होता है व प्रायोगिक कक्षाओं में छात्रों को निश्चित रूप से जाना चाहिए. इससे उनके विषय के मूलभूत सिद्धांतों को समझने में आसानी होती है. मौके पर पटना विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण के संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल कुमार एवं प्रॉक्टर प्रोफेसर रजनीश कुमार ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय परिसर में अनुशासित रहने व आदर्श छात्र के रूप में महाविद्यालय के स्वस्थ शैक्षणिक वातावरण के निर्माण के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया. भौतिकी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर शंकर कुमार ने विद्यार्थियों को नये सीबीसीएस कोर्स व क्रेडिट सिस्टम के बारे में समझाया. इसके साथ ही 75 प्रतिशत उपस्थिति को अनिवार्य बताया. वहीं 90 प्रतिशत या उससे अधिक उपस्थिति पाने वाले विद्यार्थियों को प्रत्येक पेपर में पांच अंक देने की बात कही. कार्यक्रम में कॉलेज के सभी विभाग के अध्यक्ष व शिक्षक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें