Loading election data...

प्रतिभाशाली छात्रों के लिए इंटरनेट कोई भी कर सकता है प्रायोजित

Patna News : बीएसएनएल ने विद्या मित्रम नाम से एक नयी एफटीटीएच सेवा (इंटरनेट सेवा) शुरू की है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 1:00 AM
an image

संवाददाता, पटना

बीएसएनएल ने विद्या मित्रम नाम से एक नयी एफटीटीएच सेवा (इंटरनेट सेवा) शुरू की है. बीएसएनएल ने यह अभिनव सेवा विशेष रूप से ऐसे व्यक्तियों एवं व्यक्तियों के समूह के लिए शुरू की है, जो जरूरतमंद छात्रों को प्रेरणा और सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में समर्थन देना चाहते हैं. इस बात की जानकारी बीएसएनएल (बिहार सर्किल) के मुख्य महाप्रबंधक रवींद्र कुमार चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि यह सेवा भारत फाइबर प्लान फाइबर एंट्री के तहत 329 रुपये प्रति माह की दर पर एकाधिक एफटीटीएच कनेक्शन की वार्षिक सेवा प्रदान करती है. विद्या मित्रम एफटीटीएच सेवा के माध्यम से परोपकारी व्यक्ति व संस्थान समाज सेवा के रूप में वंचित और प्रतिभाशाली छात्रों के लिए एफटीटीएच कनेक्शन प्रायोजित कर सकते हैं.

चौधरी ने बताया कि लाभार्थी छात्रों की संख्या के आधार पर तीन योजनाएं हैं, जिन्हें प्रायोजित किया जा सकता है. इस कनेक्शन का इंस्टॉलेशन प्रायोजक द्वारा दिये गये लाभार्थी छात्रों के पते पर किया जायेगा और बिल प्रायोजक के पते पर भेजे जायेंगे. किसी एक प्रायोजक योजना के तहत दिये जा रहे कनेक्शन के लिए भी इंस्टॉलेशन पता भिन्न हो सकता है. उन्होंने बताया कि सिंगल बैंड वाइफाइ ओएनटी लगाने के लिए बीएसएनएल के द्वारा बीएसएनएल पार्टनर को 1200 रुपये के वन टाइम इंसेंटिव का भी प्रावधान है. लाभार्थीअग्रिम

विद्यार्थीवार्षिक शुल्क

योजना1 -3~ 11,000

योजना2- 6~ 21,000

योजना3- 10~ 35,000

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version