APAAR मेगा दिवस के दूसरे दिन जिले में 40 हजार विद्यार्थियों की बनी आइडी
तिम दिन शहर के दरियापुर स्थित पटना कॉलेजिएट, गांधी मैदान स्थित बांकीपुर गर्ल्स हाइस्कूल, शास्त्रीनगर गर्ल्स हाइस्कूल सहित अन्य स्कूलों में बच्चों की अपार आइडी तैयार की गयी
संवाददाता, पटना
जिले के सरकारी और निजी स्कूलों की ओर से अपार आइडी (ऑटोमेटिक परमानेंट एकाउंट रजिस्ट्री) बनाने की धीमी गति को लेकर आयोजित अपार आइडी मेगा दिवस के अंतिम दिन मंगलवार को कुल 40 हजार विद्यार्थियों की अपार आइडी तैयार की गयी. अंतिम दिन शहर के दरियापुर स्थित पटना कॉलेजिएट, गांधी मैदान स्थित बांकीपुर गर्ल्स हाइस्कूल, शास्त्रीनगर गर्ल्स हाइस्कूल सहित अन्य स्कूलों में बच्चों की अपार आइडी तैयार की गयी. इससे पहले जिले के कुल 72 हजार बच्चों का अपार आइडी बनी थी. अब तक जिले के सरकारी और निजी स्कूलों के कुल 1,20,678 विद्यार्थियों की अपार आइडी तैयारी की गयी है. सरकारी और निजी स्कूलों के कुल 10,15,000 विद्यार्थियों की अपार आइडी बनायी जानी है. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से सभी सरकारी और निजी स्कूलों के विद्यार्थियों की अपार आइडी बनाने के लिये 15 दिसंबर तक का लक्ष्य रखा गया है. स्कूलों की ओर से अपार आइडी बनाने की धीमी गति को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्धारित तिथि तक अधिक से अधिक बच्चों की अपार आइडी तैयार करने का निर्देश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है