सख्ती के बाद पिछले सात दिनों में 30 प्रतिशत से अधिक बच्चों की बनी अपार आइडी

पटना सदर में 21 प्रतिशत विद्यार्थियों की अपार आइडी तैयार कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 8:26 PM

संवाददाता, पटना

पटना जिले के निजी स्कूलों की ओर से ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री (अपार आइडी) बनाने में सुस्ती बरते जाने पर जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से की गयी सख्ती के बाद आइडी बनाने की गति में सुधार हुआ है. जिले के विभिन्न प्रखंडों में विद्यार्थियों की अपार आइडी तैयार करने की गति में 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. पटना सदर में 21 प्रतिशत विद्यार्थियों की अपार आइडी तैयार कर ली गयी है. इसके अलावा संपतचक में 22.5 प्रतिशत, फुलवारीशरीफ में 20.2 प्रतिशत, पालीगंज में 20.3 प्रतिशत बच्चों की अपार आइडी तैयार की गयी है. एक सप्ताह पहले तक पटना सदर में 3.20 प्रतिशत, संपतचक में 6.78 प्रतिशत, फुलवारीशरीफ में 7.37 प्रतिशत और पालीगंज में 9.10 प्रतिशत बच्चों की ही अपार आइडी तैयार की गयी थी. अब तक जिले में सबसे अधिक घोसवरी प्रखंड में 52.39 प्रतिशत, बेलछी में 43.59 प्रतिशत और दनियावां में 40 प्रतिशत बच्चों की अपार आइडी तैयार की गयी है. अब तक जिले में कुल 1,72,525 विद्यार्थियों की अपार आइडी तैयार की गयी है. जिले के 4927 सरकारी व निजी स्कूलों में पढ़ने वाले कुल 10,15,000 विद्यार्थियों की अपार आइडी तैयारी की जानी है.

प्रंखडवार अपार आइडी बनाने की संख्या

प्रंखड- कुल विद्यार्थी- बनी अपार आइडी- प्रतिशत

अथमलगोला- 14540- 4815- 33.12

बख्तियारपुर- 26272- 6772- 25.78

बाढ़- 24271- 6889- 28.38

बेलछी- 10439- 4550- 43.59

बिहटा- 39636- 12386- 31.25

बिक्रम- 24095- 7519- 31.21

दानापुर- 83491- 15668- 18.77

दुल्हिनबाजार- 16607- 4567- 27.50

फतुहा- 27179- 5041- 18.55

घोषवारी- 8801- 4611- 52.39

खुशरुपुर- 18348- 4390- 23.39

मनेर- 39944- 11463- 28.70

मसौढ़ी- 32770- 6370- 19.44

मोकामा- 23296- 6574- 28.22

नौबतपुर- 24984- 7794- 31.20

पालीगंज- 35617- 7239- 20.32

पंडारक- 18867- 5794- 30.71

पटना सदर- 20198- 3811- 18.87

फुलवारीशरीफ- 44297- 8980- 20.27

पुनपुन- 21219- 7099- 33.46

संपतचक- 24203- 5445- 22.50

एकेडमिक डिटेल आसानी से होगी प्राप्त

वन नेशन वन आइडी की तर्ज पर विद्यार्थियों के लिए अपार आइडी तैयार की जा रही है. केंद्र सरकार की ओर से स्कूली बच्चों के लिए अपार आइडी बनाना अनिवार्य कर दिया गया है. अपार आइडी में विद्यार्थियों को 12 अंकों का यूनिक नंबर दिया जायेगा. परमानेंट एजुकेशन नंबर (पीइएन) के तर्ज पर तैयार की जा रही अपार आइडी को आधार कार्ड से भी जोड़ा जायेगा. अपार आइडी की मदद से किसी भी विद्यार्थी की पूरी एकेडमिक डिटेल आसानी से प्राप्त की जा सकेगी. इसके साथ ही विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति को ट्रैक किया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version