22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलिटेक्निक, आइटीआइ, पारा मेडिकल समेत कई प्रवेश परीक्षाओं की आवेदन तिथि बढ़ी, ऐसे भरें फॉर्म

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने पॉलिटेक्निक, पार्ट टाइम चार वर्षीय पॉलिटेक्निक, पारा मेडिकल तथा पारा मेडिकल डेंटल कोर्सों के साथ अन्य कोर्स में एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है

पटना : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने पॉलिटेक्निक, पार्ट टाइम चार वर्षीय पॉलिटेक्निक, पारा मेडिकल तथा पारा मेडिकल डेंटल कोर्सों के साथ अन्य कोर्स में एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. सभी प्रवेश परीक्षाओं के फॉर्म भरने की तिथि 24 मार्च तक बढ़ा दी है. चालान के साथ पेमेंट 25 मई तक, ऑनलाइन पेमेंट 26 मई तक और आवेदन में सुधार 27 से 30 मई तक होगी. परीक्षा तिथि बाद में जारी की जायेगी. परीक्षा डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (डीसीइसीइ)2020 के लिए भी आवेदन की तिथि 24 मई तक बढ़ा दी गयी है.

फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 मई तक थी. ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. एडमिशन कार्ड और प्रवेश परीक्षा की तिथि बाद में जारी की जायेगी. पॉलिटेक्निक अभियंत्रण एवं पार्ट टाइम चार वर्षीय पॉलिटेक्निक अभियंत्रण की परीक्षा पहले ही स्थगित की जा चुकी है. बीसीइसीइबी ने शुक्रवार को नोटिस जारी कर कहा कि लॉकडाउन को देखते हुए सभी आवेदन फॉर्म की तिथि बढ़ायी गयी है.

परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि बाद में जारी की जायेगी. आइटीआइ में एडमिशन के लिए आवेदन भी अब 24 मई तकराज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में एडमिशन के लिए आयोजित आइटीआइ प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (आइटीआइ कैट) के लिए आवेदन की तिथि भी 24 मई तक बढ़ा दी गयी है. पहले अंतिम तिथि 10 मई तक थी. कोविड -19 महामारी के कारण परीक्षा की तिथि पर निर्णय नहीं लिया जा सका है.

चालान से पेमेंट 25 मई, ऑनलाइन पेमेंट 26 मई तक व आवेदन फॉर्म में सुधार 27 से से 30 मई तक कर सकते हैं. इसके साथ ही डीइसीइ परीक्षा के लिए आवेदन अब 24 मई तक कर सकते हैं. राज्य के पॉलिटेक्निक संस्थानों में अभियंत्रण डिप्लोमा स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों के दूसरे वर्ष में प्रवेश के लिए आयोजित होनेवाली परीक्षा डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (लैटरल इंट्री) (डीइसीइ) के लिए आवेदन की तिथि तीसरी बार बढ़ायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें