पीएम कुसुम योजना के तहत सौर प्लांट के लिए आवेदन की तिथि 25 तक बढ़ी
प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत बिहार के 843 विद्युत उपकेंद्रों से जुड़े कुल 1235 कृषि व मिश्रित फीडरों के सोलराइजेशन के लिए सौर प्लांट लगाये जाने को लेकर आवेदन किये जाने तारीख एक बार फिर बढ़ाई गयी है.
संवाददाता, पटना. प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत बिहार के 843 विद्युत उपकेंद्रों से जुड़े कुल 1235 कृषि व मिश्रित फीडरों के सोलराइजेशन के लिए सौर प्लांट लगाये जाने को लेकर आवेदन किये जाने तारीख एक बार फिर बढ़ाई गयी है. अब इच्छुक किसान या कंपनियां 25 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. पहले यह तारीख 20 जून से बढ़ा कर चार जुलाई की गयी थी. बिहार स्टेट पावर जेनेरेशन कंपनी लिमिटेड के मुख्य अभियंता दिलीप कुमार ने बताया कि किसानों के विशेष आग्रह पर निविदा की तारीख बढ़ायी गयी है ताकि अधिक -से -अधिक किसान और कंपनियां इसमें भाग ले सकें. उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य किसानों की आमदनी में वृद्धि करना और कृषि कार्यों के लिए राज्य में सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है. इससे कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आयेगी. अधिक जानकारी 7320924004 नंबर पर वाट्सएप के माध्यम से ली जा सकती है. मालूम हो कि राज्य सरकार ने किसानों को सौर प्लांट लगाने को लेकर प्रोत्साहित करने के लिए इसमें अनुदान के साथ ही बैंकों से ऋण की भी व्यवस्था करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है