-सीबीएसइ व आइसीएसइ व अन्य बोर्ड के छात्रों को मौका
संवाददाता पटनासीबीएसइ व आइसीएसइ व अन्य बोर्ड से 10वीं परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स 11वीं में बिहार बोर्ड में एडमिशन ले सकते हैं. 11वीं में एडमिशन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गयी है. 11वीं में एडमिशन के लिए 20 मई तक ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएस) आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले 11वीं में एडमिशन के लिए बिहार बोर्ड से 10वीं में सफल स्टूडेंट्स ओएफएसएस के माध्यम से 11वीं में एडमिशन के आवेदन कर चुके हैं. अब भी आवेदन से वंचित स्टूडेंट्स 20 मई तक आवेदन कर सकते हैं. बिहार बोर्ड सहित, सीबीएसइ, आइसीएसइ व देश के अन्य परीक्षा बोर्डों के मैट्रिक सफल स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए आवेदन करेंगे. स्टूडेंट्स का एडमिशन मैट्रिक में प्राप्त अंकों व आरक्षण कोटि के आधार पर किया जायेगा. मेरिट लिस्ट के आधार पर स्टूडेंट्स 11वीं में एडमिशन लेंगे.
9978 शिक्षण संस्थानों में होगा एडमिशन
इस बार 9978 शिक्षण संस्थानों की सूची संकायवार सीटों के साथ जारी की गयी है. पिछले साल की तुलना में इस बार सीटों की संख्या में काफी कमी हुई है. 17 लाख से अधिक सीटों पर एडमिशन होगा. पिछली बार समिति ने 10450 शैक्षणिक संस्थानों की सूची जारी की थी, जिसमें 23 लाख से अधिक सीटों पर एडमिशन होना था. इस बार डिग्री कॉलेजों में इंटर में एडमिशन नहीं होना है. इसके कारण समिति ने इस बार डिग्री कॉलेजों को इस सूची से हटा दिया है. सीटों की संख्या से संबंधित सूची ओएफएसएस वेबसाइट www.ofssbihar.in पर अपलोड है. इंटर में एडमिशन के लिए कुल 9978 शिक्षण संस्थान इस बार शामिल हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है