कैंपस : पीयू : कल से यूजी में एडमिशन के लिए कर सकते हैं आवेदन

पटना विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी के विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए गुरुवार से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 10:07 PM

संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी के विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए गुरुवार से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. विवि की ओर से सत्र को नियमित रखने के लिए यूजी के विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म 18 अप्रैल को जारी किया जायेगा. वहीं पीजी का एडमिशन फॉर्म 15 जून को जारी किया जायेगा. यूजी एडमिशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 मई और पीजी एडमिशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आठ जून है. आठ अगस्त से नये सत्र में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों की क्लास संचालित की जायेगी. इस बार यूजी के विभिन्न कोर्स में एडमिशन इंटर व प्लस टू में प्राप्त अंकों के आधार पर ही लिया जायेगा. पीजी रेगुलर कोर्स में एमए ह्यूमैनिटीज, एमएससी और एमकॉम में अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. वहीं, एमए पीएम एंडर आइआर, एलएलएम और एमएड में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट 15 जुलाई को आयोजित किया जायेगा. इसके अलावा पीजी सेल्फ फाइनेंस कोर्स और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में एडमिशन के लिए टेस्ट आयोजित होगा.

Next Article

Exit mobile version