कैंपस : निजी स्कूलों में आरटीइ के तहत एडमिशन के लिए एक जुलाई तक होगा आवेदन
शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीइ) के तहत निजी स्कूलों में अलाभकारी और कमजोर वर्ग के बच्चों के कक्षा वन में नामांकन की प्रक्रिया जारी है.
संवाददाता, पटना शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीइ) के तहत निजी स्कूलों में अलाभकारी और कमजोर वर्ग के बच्चों के कक्षा वन में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. ज्ञानदीप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि एक जुलाई तक बढ़ा दी गयी है. इससे पहले आरटीइ के तहत एडमिशन के लिए आवेदन करने की तिथि 25 जून निर्धारित की गयी थी. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि आरटीइ के तहत आने वाले आवेदन की मॉनीटरिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि सभी निजी विद्यालयों को मानक के अनुसार एडमिशन लेने को लेकर निर्देश दिया गया है. ज्ञानदीप पोर्टल पर जिले में 1071 बच्चों ने पंजीयन कराया है. जिनमें 525 के आवेदन को स्वीकृति प्रदान की गयी है. इनमें 292 छात्र और 233 छात्राएं शामिल हैं. अन्य आवेदनों की जांच चल रही है. इसका लाभ लेने के लिए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे टोला सेवक के माध्यम से स्लम बस्ती, गांव और टोले में जागरूकता अभियान चलाएं और अभिभावकों को बच्चों के नामांकन में सहयोग करें. उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूलों का भी निरीक्षण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है