संवाददाता, पटना राज्य के बीएड, एमएड, एमसीए, एमबीए सहित विभिन्न व्यावसायिक कोर्स के संचालन करने वाले संस्थानों के लिए आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय से जुड़ने के लिए एक और मौका है. एकेयू ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है. आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय से जुड़े महाविद्यालय के संबंधन खत्म होने की स्थिति में उसके विस्तार के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए 25 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन की तिथि निर्धारित थी. अब आवेदन की तिथि तीन मई तक बढ़ायी गयी है. ऑनलाइन भरे गये आवेदन की हार्ड कापी छह मई तक विश्वविद्यालय में जमा करा सकते हैं. कुलसचिव डॉ शंकर कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से संबद्धता कैलेंडर के तहत आवेदन की तिथि बढ़ायी गयी है. सत्र 2024-25 से संबद्धता विस्तार व अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने को लेकर पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जायेगी. इसके लिए इच्छुक महाविद्यालय ऑनलाइन प्रक्रिया कर सकते हैं. इसके तहत औपबंधिक संबद्धता विस्तार के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि तीन मई 2024 निर्धारित है. औपबंधिक संबद्धता विस्तार के लिए आवेदन पत्र की विधिवत सत्यापित हार्ड कापी जमा करने की अंतिम तिथि छह मई निर्धारित है. इसके लिए निर्धारित राशि भी आरटीजीएस के माध्यम से जमा करायी जानी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है