14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : सीबीएसइ 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए 15 तक कर सकते हैं आवेदन

सीबीएसइ की ओर से 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

संवाददाता, पटना

सीबीएसइ की ओर से 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स निर्धारित शुल्क का भुगतान कर सीबीएसइ की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के जरिये आवेदन कर सकते हैं. केवल वे छात्र, जिनका नाम ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से जमा किया गया है, वे ही सीबीएसइ सप्लीमेंट्री एग्जाम 2024 में शामिल हो पायेंगे. 10वीं और 12वीं में एक या दो विषयों में असफल विद्यार्थी सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही विद्यार्थी दो विषयों में अपने नंबर में सुधार के लिए भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

15 जुलाई से शुरू होंगे सप्लीमेंट्री एग्जाम

सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 31 मई से शुरू हो चुका है. सीबीएसइ द्वारा जारी सप्लीमेंट्री शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 12 के लिए सभी विषयों की सप्लीमेंट्री एग्जाम एक ही दिन यानी 15 जुलाई को आयोजित की जायेगी. वहीं 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होंगे. बोर्ड जल्द ही सप्लीमेंट्री एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी करेगा. एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की विसंगति होने पर स्कूलों को बोर्ड के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क करना होगा.

300 रुपये का देना होगा शुल्क

सीबीएसइ सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए भारत के विद्यार्थियों को प्रति विषय 300 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि लेट फीस के लिए छात्रों को निर्धारित शुल्क के अलावा 2000 रुपये का जुर्माना देना होगा. वहीं नेपाल के विद्यार्थियों को प्रति विषय 1000 रुपये की फीस जमा करनी होगी. सीबीएसइ से संबद्ध स्कूलों में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा शुल्क 2000 रुपये प्रति विषय निर्धारित किया गया है. वहीं दृष्टिबाधित छात्रों को परीक्षा शुल्क के भुगतान से छूट दी गयी है. एग्जाम फीस भारतीय छात्र क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एनइएफटी और आरटीजीएस के माध्यम से कर सकते हैं. जबकि विदेशी छात्र डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के जरिये कर सकते हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें