कैंपस : क्लैट के लिए आवेदन शुरू, 15 अक्तूबर अंतिम तिथि
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ओर से क्लैट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन सोमवार से शुरू हो गया. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर है.
संवाददाता, पटना कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ओर से क्लैट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन सोमवार से शुरू हो गया. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर है. 24 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) की लगभग 3500 सीटों पर एडमिशन होना है. परीक्षा एक दिसंबर को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जायेगी. एग्जाम दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक एक ही शिफ्ट में होगा. 12वीं की परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स बैचलर्स और एलएलबी करने वाले स्टूडेंट्स मास्टर्स लेवल के लॉ कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. वेबसाइट https://consortiumofnlus.ac.in/ पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है