कैंपस : दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन 18 सितंबर तक

फिलैटली (डाक टिकट अध्ययन) में रुचि रखने वाले शौकिया डाक टिकट संग्रहकर्ताओं को जल्द ही बढ़ावा मिलेगा

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 6:29 PM

संवाददाता, पटना फिलैटली (डाक टिकट अध्ययन) में रुचि रखने वाले शौकिया डाक टिकट संग्रहकर्ताओं को जल्द ही बढ़ावा मिलेगा. डाक टिकट संग्रह को बढ़ावा देने और इसे शिक्षा प्रणाली की मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से डाक विभाग ने विद्यार्थियों में डाक टिकट संग्रह के प्रति रुचि पैदा करने और एक शौक के रूप में टिकटों में योग्यता और शोध को बढ़ावा देने के लिए दीन दयाल स्पर्श योजना नामक एक फिलैटली छात्रवृत्ति योजना शुरू की है. डाक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा छह से नौ तक के उन मेधावी विद्यार्थियों को जिनका शैक्षणिक रिकॉर्ड अच्छा है और जिन्होंने फिलैटली को एक शौक के रूप में अपनाया है. उन्हें छह हजार रुपये प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति देने का प्रस्ताव है. इस छात्रवृत्ति योजना में लाभार्थियों के चयन के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 सितंबर 2024 है. मिली जानकारी के अनुसार यह छात्रवृत्ति अखिल भारतीय स्तर पर प्रदान की जायेगी व प्रत्येक डाक परिमंडल द्वारा कक्षा 6, 7, 8 एवं 9 के 10 के विद्यार्थियों को अधिकतम 40 छात्रवृत्तियां प्रदान की जायेंगी. छात्रवृत्ति की धनराशि 500 रुपये प्रतिमाह की दर से छह हजार रुपये प्रतिवर्ष होगी. छात्रवृत्ति के लिए चयन 30 सितंबर को मंडल स्तर पर 50 बहुविकल्पीय प्रश्नों की लिखित फिलैटली क्विज में प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा. इस योजना के लिए जिला के प्रधान डाकघर और सभी डिवीजन कार्यालय में कार्य दिवस के दौरान प्राप्त किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version