कैंपस : गेट के लिए आवेदन शुरू, 26 सितंबर तक मौका
आइआइटी रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2025 के लिए पंजीकरण तिथि के लिए विंडो ओपन कर दिया है
संवाददाता, पटना आइआइटी रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2025 के लिए पंजीकरण तिथि के लिए विंडो ओपन कर दिया है. आवेदन प्रक्रिया 28 अगस्त से शुरू होने वाली थी, लेकिन वेबसाइट काम नहीं कर रहा था. अब शुक्रवार से आवेदन भरा जा रहा है. वेबसाइट gate2025. Iltr.ac.in के माध्यम से गेट के लिए पंजीकरण कर सकेंगे. बिना विलंब शुल्क के पंजीकरण विंडो 26 सितंबर को बंद हो जायेगा. शेड्यूल के अनुसार गेट 1, 2, 15 और 16 फरवरी को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो सत्रों में आयोजित होगा. परीक्षा की पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी. गेट के माध्यम से आइआइटी, एनआइटी के साथ अन्य संस्थानों व विश्वविद्यालयों में मास्टर्स इन टेक्नोलॉजी (एमटेक) और सीधे पीएचडी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. कई सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) और राज्य विद्युत बोर्ड (इसइबी) भी ग्रुप सी-स्तर के पदों पर प्रशिक्षु इंजीनियरों और वैज्ञानिकों की भर्ती के लिए गेट को स्वीकार करते हैं. गेट के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग व्यक्ति श्रेणियों के साथ-साथ महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 900 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है. अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क 1,800 रुपये है. आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिग के माध्यम से ऑनलाइन किया जाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है