कैंपस : सीबीएसइ : रिजल्ट जारी होने के चार दिन बाद से मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए शुरू होगा आवेदन

सीबीएसइ की ओर से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम 20 मई के बाद जारी किया जायेगा. बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में विद्यार्थियों को मार्क्स वेरिफिकेशन के बारे में भी जानकारी दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 6:57 PM

संवाददाता, पटना सीबीएसइ की ओर से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम 20 मई के बाद जारी किया जायेगा. बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में विद्यार्थियों को मार्क्स वेरिफिकेशन के बारे में भी जानकारी दी गयी है. बोर्ड की ओर से बताया गया है कि रिजल्ट जारी होने के बाद अगर कोई विद्यार्थी प्राप्त अंक से संतुष्ट नहीं है, तो मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी होने के चार दिन बाद से मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा. ऑनलाइन आवेदन के लिये विद्यार्थियों को पांच दिनों का समय दिया जायेगा. विद्यार्थियों को आंसरशीट की स्कैन कॉपी रिजल्ट जारी होने के 19वें और 20वें दिन दिखाया जायेगा. वहीं मार्क्स रिइवैल्यूएशन रिजल्ट जारी होने के 24वें और 25वें दिन जारी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version