कैंपस : राष्ट्रीय गणित व विज्ञान दिवस प्रतियोगिता के लिए 14 नवंबर तक करें आवेदन
राष्ट्रीय गणित दिवस 2024 व राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 14 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं
पटना.
राष्ट्रीय गणित दिवस 2024 व राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 14 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. मालूम हो कि इसके लिए आखिरी तारीख 30 अक्टूबर थी. इस प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता था. प्रतियोगिता परीक्षा का नाम श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिक्स 2024 और सर सीवी रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2025 है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाता है. जिला स्तर पर तीसरे से दसवें स्थान पर रहने वाले छात्रों को जिलास्तरीय कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाता है. वहीं, जिला स्तर के शीर्ष तीन छात्रों को राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है