निफ्ट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आज तक
देश भर के निफ्ट में नामांकन के लिए होने वाली एंट्रेस टेस्ट के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) सोमवार तक ऑनलाइन आवेदन लेगा.
संवाददाता, पटना: देश भर के निफ्ट में नामांकन के लिए होने वाली एंट्रेस टेस्ट के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) सोमवार तक ऑनलाइन आवेदन लेगा. इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NIFT पर जाकर लॉगिंग कर सकते हैं. किसी कारणवश सोमवार को अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाते हैं तो सात से नौ जनवरी के बीच 5,000 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन पत्र भर सकते हैं. कार्यक्रम में अनुसार 2025-26 शैक्षणिक वर्ष के लिए डिजाइन में स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए नौ फरवरी को निफ्ट 2025 प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी. एनटीए ने स्पष्ट किया है कि पंजीयन में किसी प्रकार की त्रुटि होने की स्थिति में अभ्यर्थी को एक मौका देगी. इसके माध्यम से अपने विवरण में कुछ सुधार किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है