कैंपस : पीपीयू पीजी सेल्फ फाइनेंस में एडमिशन के लिए कल से भरें फॉर्म

फर्स्ट मेरिट लिस्ट 20 जुलाई को जारी की जायेगी. एडमिशन 23 जुलाई तक होगा. वैलिडेशन 24 जुलाई तक करना होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 8:14 PM

– अंतिम तिथि 19 जुलाई, 20 को जारी होगी फर्स्ट मेरिट लिस्ट

संवाददाता, पटना

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) ने पीजी सेल्फ फाइनेंस कोर्स में एडमिशन के लिए विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है. सत्र 2024-25 के एमबीए, एमसीए, एमएससी (बायोटेक्नोलॉजी), एमएससी (इन्वायरमेंटल साइंस), एमए (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन), एमए (लेबर एंड सोशल वेलफेयर), एमएससी (इलेक्ट्रॉनिक्स), पीजीडीसीआर, एमलिस 2024-26 व बिलिस सत्र 2024-25 में एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म 10 से 19 जुलाई तक भर सकते हैं. फर्स्ट मेरिट लिस्ट 20 जुलाई को जारी की जायेगी. एडमिशन 23 जुलाई तक होगा. वैलिडेशन 24 जुलाई तक करना होगा. सेकेंड मेरिट लिस्ट 25 जुलाई को जारी होगी. एडमिशन 27 जुलाई व वैलिडेशन 28 जुलाई तक होगा. थर्ड मेरिट लिस्ट 29 जुलाई को जारी होगी. एडमिशन दो अगस्त तक होगा. वैलिडेशन तीन अगस्त तक करना होगा. नये सत्र की कक्षाएं पांच अगस्त से शुरू हो जायेगी.

एमबीए में एडमिशन के लिए 23 से इंटरव्यू

एमबीए में एडमिशन के लिए जीडी व पीआइ 23 से 26 जुलाई तक होगा. इसके बाद फर्स्ट मेरिट लिस्ट 27 जुलाई को जारी की जायेगी. एडमिशन 31 जुलाई तक होगा. वैलिडेशन एक अगस्त तक होगा. सेकेंड मेरिट लिस्ट तीन अगस्त को जारी होगी. एडमिशन 10 अगस्त तक होगा. एडमिशन का वैलिडेशन 13 अगस्त तक होगा. सभी कोर्स के लिए आवेदन शुल्क 1100 रुपये व एसटी के लिए 750 रुपये देने होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version