24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : इग्नू में पीएचडी के लिए 20 नवंबर तक आवेदन

इग्नू में पीएचडी एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. स्टूडेंट्स 20 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

संवाददाता, पटना

इग्नू में पीएचडी एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. स्टूडेंट्स 20 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क एक हजार रुपये है. इग्नू 25 से ज्यादा विषयों की कुल 349 सीटों पर पीएचडी में एडमिशन लेगा. इग्नू में इस बार पीएचडी में एडमिशन यूजीसी नेट के 70 प्रतिशत स्कोर और और 30 प्रतिशत इंटरव्यू के स्कोर के आधार पर तैयार की गयी लिस्ट से होगा. आवेदन के बाद नेट के स्कोर को देखकर मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी. लिस्ट में आने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा. अलग-अलग कोर्सेज में खाली सीटों की बात करें, तो ग्रामीण विकास, ललित कला, फिजिक्स और केमिस्ट्री जैसे कोर्सेज में बहुत कम सीटें खाली हैं. सबसे ज्यादा सीटें साइकोलॉजी विषय में हैं. इसके अलावा चाइल्ड डेवलपमेंट, बायोलॉजी और कंप्यूटर साइंस जैसे डिमांड वाले विषय में पीएचडी की उससे ज्यादा सीटें खाली हैं.

किस कोर्स में पीएचडी दाखिले के लिए हैं कितनी सीटें-

मनोविज्ञान में 21, एंथ्रोपोलॉजी में पांच, इतिहास में 10, समाज शास्त्र में छह, बायो केमिस्ट्री में 10, केमिस्ट्री में चार, जियोग्राफी में 15, जियोलॉजी में नौ, लाइफ साइंस में 20, फिजिक्स में चार, स्टेटिस्टिक्स में आठ, मैथेमेटिक्स में चार, हिंदी व संस्कृत में पांच-पांच, डेवलपमेंट स्टडीज में सात, कंप्यूटर साइंस में 15, इंटरडिसिप्लीनरी एंड ट्रांसडिसिप्लिनरी में 16, इन्वायरमेंटल स्टडीज में 20, सोशल वर्क में 12, न्यूट्रीशनल साइंस में छह, चाइल्ड डेवलपमेंट में 23, रूरल डेवलपमेंट में तीन, होम साइंस में 10, मैनेजमेंट में 10, कॉमर्स में 11, वोकेशनल स्टडीज में 10, एजुकेशन में 26, फाइन आर्ट में दो, थिएटर आर्ट में आठ, म्यूजिक में छह, डांस में पांच, जेंडर एंड डेवलपमेंट स्टडीज में आठ, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में छह, डिस्टेंस एजुकेशन में 19 सीटों पर एडमिशन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें