बिहार में 12,771 स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती के लिए एक अगस्त से आवेदन, जानें कब तक भरे जायेंगे फार्म
राज्य के सरकारी अस्पतालों में आनेवाले मरीजों के इलाज के लिए राज्य में विभिन्न स्तर पर 12771 स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति होगी. इसमें बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) के 10709 पदों पर बहाली की जायेगी.
पटना. राज्य के सरकारी अस्पतालों में आनेवाले मरीजों के इलाज के लिए राज्य में विभिन्न स्तर पर 12771 स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति होगी. इसमें बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) के 10709 पदों पर बहाली की जायेगी. वहीं, एक्स-रे-टेक्नीशियन के 803 पदों, ओटी असिस्टेंट के 1096 पदों और इसीजी टेक्नीशियन के 163 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि इन पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों से एक अगस्त से दो सितंबर तक आवेदन लिये जायेंगे.
ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिहार तकनीकी सेवा आयोग को बहाली संबंधी अधियाचना भेजी गयी थी. मंगल पांडेय ने कहा कि तकनीकी आयोग से नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभाग सभी को जिलों, अनुमंडलों व प्रखंडों में पदस्थापित करेगा. एएनएम की नियुक्ति से ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा.
कई विभागों में विभिन्न पदों के लिए नियुक्ति
टेक्निशियनों की बहाली से जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा बेहतर होगी. इसी प्रकार से जल्द ही अस्पताल प्रबंधक (एचएम), डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग कोआर्डिनेटर, टयूबरक्लोसिस सुपरवाइजर ( डाटस) और कम्युनिटी हेल्थ मैनेजर (सीएचओ) समेत अन्य कई विभागों में विभिन्न पदों के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. जल्द ही 13 हजार से अधिक एएनएम सहित एनएचएम के तहत अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को जिलों में पदस्थापित किया जायेगा.
छह को होगा प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों का चयन
इधर, शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों की चयन के लिए तैयार प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों को छह अगस्त को चयन के लिए आमंत्रित किया गया है. दरअसल, शिक्षा विभाग की नियमावली के तहत ऐसे कई चयनित शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक हैं, जिन्होंने अभी योगदान नहीं दिया है. उनके दावे को समाप्त मानते हुए शिक्षा विभाग की तरफ से तैयार की गयी प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों में से चयन करने का निर्णय लिया गया है.
अगला चक्र छह अगस्त को रखा गया है
प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश के अनुसार शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक की प्रतीक्षक सूची से चयन के लिए अगला चक्र छह अगस्त को रखा गया है. इसके लिए 11 से एक बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. उपस्थित अभ्यर्थियों में से रिक्त के अनुसार कोटिवार मेधा क्रम से चयन सूची तैयार की जायेगी. चयनित अभ्यर्थियों की पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्रों का क्यूआर कोड से सत्यापन करते हुए नियोजन इकाइयां नियुक्ति पत्र बांटेंगी.