कैंपस : पटना वीमेंस कॉलेज में 22 से स्कॉलरशिप के लिए आवेदन
पटना वीमेंस कॉलेज साल 2015 में स्थापना के 75 साल पूरे कर चुका है. इसी उपलक्ष्य में कॉलेज की ओर से इसी समय से छात्राओं को प्लेटिनम जुबली फाउंडेशन स्कॉलरशिप दी जा रही है
संवाददाता, पटना
पटना वीमेंस कॉलेज साल 2015 में स्थापना के 75 साल पूरे कर चुका है. इसी उपलक्ष्य में कॉलेज की ओर से इसी समय से छात्राओं को प्लेटिनम जुबली फाउंडेशन स्कॉलरशिप दी जा रही है. इस स्कॉलरशिप का मकसद उन छात्राओं को मदद देना है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, लेकिन पढ़ाई में काफी अच्छी हैं. यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम बीए, बीएससी, बीकॉम, वोकेशनल, पीजी होम साइंस और एमसीए कर रही फर्स्ट इयर की छात्राओं के लिए है. इच्छुक छात्राएं एप्लीकेशन फॉर्म वोकेशनल ऑफिस से लेकर 22 जुलाई से 27 जुलाई तक आवेदन कर सकती हैं. फॉर्म जमा करते वक्त छात्राओं को फॉर्म के साथ मार्क्सशीट और इनकम सर्टिफिकेट लगाकर एक-तीन अगस्त तक वोकेशनल ऑफिस में जमा कर देना है. स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करते समय छात्राओं को कॉलेज द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश को फॉलो करना होगा.छात्राओं के लिए दिशा-निर्देश
इस स्कॉलरशिप के लिए वही छात्राएं आवेदन कर सकती हैं, जिन छात्राओं को 60 प्रतिशत तक मार्क्स आये हैं और जिनकी फैमिली की इनकम दो लाख से नीचे है. अगर छात्रा ने पहले से कहीं और से स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर रखा है, तो वे इसका लाभ नहीं उठा सकेंगी. अगर फर्स्ट इयर में छात्रा को 60 प्रतिशत अंक नहीं आते हैं या वह फेल हो जाती है, तो ऐसे में उनकी स्कॉलरशिप खत्म हो जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है