कैंपस : पटना वीमेंस कॉलेज में 14 तक स्क्रूटनी के लिए आवेदन का मौका
पटना वीमेंस कॉलेज में दूसरे सेमेस्टर में पढ़ने वाली छात्राओं का रिजल्ट कुछ दिनों पहले ही जारी किया गया है. अब कॉलेज की वेबसाइट पर स्क्रूटनी के लिए नोटिस जारी किया गया.
संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में दूसरे सेमेस्टर में पढ़ने वाली छात्राओं का रिजल्ट कुछ दिनों पहले ही जारी किया गया है. अब कॉलेज की वेबसाइट पर स्क्रूटनी के लिए नोटिस जारी किया गया. जिन छात्राओं को लगता है कि उनके मार्क्स को दुबारा से रिटोटल करना है, वे इसके लिए आवेदन कर सकती हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 जून है. इसमें बीए, बीएएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, एएमएम, बीएमसी, सीइएमएस, एमबायो, पीजी, पीजी डिप्लोमा, एमसीए और बीएड की छात्राएं शामिल हैं. छात्राओं को आवेदन करने के लिए 300 रुपये फीस देनी होगी. छात्राएं बाकी की जानकारी कॉलेज की वेबसाइट से ले सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है