कैंपस : डीएलएड में सेकेंड स्पॉट राउंड के लिए आवेदन आज से

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड कोर्स में एडमिशन के लिए सेकेंड स्पॉट राउंड की तिथि जारी कर दी है

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 7:17 PM
an image

संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड कोर्स में एडमिशन के लिए सेकेंड स्पॉट राउंड की तिथि जारी कर दी है. शैक्षणिक सत्र 2024-26 में एडमिशन के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के आधार पर तीन चरण में एडमिशन हुआ था. इसके बाद पहले स्पॉट राउंड के तहत सात सितंबर तक एडमिशन हुआ था. इसके बाद भी सीटें रिक्त रह गयीं. रिक्त सीटों पर सेकेंड स्पॉट राउंड के तहत सीटें भरी जायेगी. इसके लिए 11 से 12 सितंबर तक अभ्यर्थी डीएलएड संस्थानों में जाकर एडमिशन करवा सकते हैं. औपबंधिक मेरिट लिस्ट 13 सितंबर को प्रकाशित करनी होगी. मेरिट लिस्ट पर 13 से 14 सितंबर तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. आपत्ति का निराकरण 14 सितंबर तक करना होगा. आपत्ति निराकरण के बाद 17 सितंबर तक मेरिट लिस्ट जारी करनी होगी. इस लिस्ट के आधार पर 17 से 18 सितंबर तक एडमिशन होगा. अगर संस्थान में लिस्ट खाली रह गयी, तो 19 सितंबर तक वेटिंग लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों का एडमिशन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version