कैंपस : पीपीयू में यूजी वोकेशनल की बची सीटों पर नामांकन के लिए आज से आवेदन

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2024-27 वोकेशनल कोर्स की बची सीटों के लिए चौथे मेरिट राउंड के लिए अधिसूचना जारी की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 12:39 AM

– पीजी सेल्फ फाइनेंस कोर्स (एमबीए को छोड़ कर) में नामांकन के लिए पांचवीं मेधा सूची आज होगी जारीसंवाददाता, पटना

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2024-27 वोकेशनल कोर्स की बची सीटों के लिए चौथे मेरिट राउंड के लिए अधिसूचना जारी की गयी है. कुलपति प्रो आरके सिंह के निर्देश के बाद छात्र कल्याणध्यक्ष प्रो एके नाग ने अधिसूचना जारी कर दी. डीएसडब्ल्यू प्रो नाग ने बताया कि यूजी वोकेशनल सत्र 2024-27 में नामांकन पोर्टल के माध्यम से लिया जायेगा. गुरुवार को चौथे राउंड नामांकन के लिए पोर्टल खोल दिया जायेगा. वैसे छात्र-छात्राएं, जो अब तक किसी कारण से नामांकन नहीं ले सके हैं, वे पोर्टल पर 12 से 14 सितंबर के बीच बची सीटों पर नामांकन के लिए होने वाले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर चौथे मेरिट राउंड के लिए भाग ले सकते है. विश्वविद्यालय पोर्टल पर हर कॉलेज में खाली सीटों काे कैटेगरी वाइज और कोर्स वाइज दर्शाया गया है. विद्यार्थी अधिकतम दो कॉलेजों में संचालित कोर्स के चयन के लिए आवेदन कर सकते हैं. विश्वविद्यालय की ओर से कॉलेजवार मेधा सूची 18 सितंबर को जारी की जायेगी. इस सूची के आधार पर 20 सितंबर की शाम चार बजे तक नामांकन व वैलीडेशन की प्रक्रिया पूरी होगी. वहीं, पीपीयू के पीजी सेल्फ फाइनेंस कोर्स (एमबीए को छोड़ कर) में नामांकन के लिए पांचवीं मेरिट राउंड नामांकन सूची 12 सितंबर को जारी की जायेगी. इसके अधार पर नामांकन और वैलीडेशन प्रक्रिया 14 सितंबर तक पूरी कर ली जायेगी.

स्वयं उपस्थित होना होगा एडमिशन के दौरान

कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि जब तक छात्र स्वयं उपस्थित होकर अपने प्रमाणपत्रों का सत्यापन नहीं कराते हैं, तब तक उनके नामांकन का वैलिडेशन नहीं करेंगे. नामांकन के वैलीडेशन का एसएमएस छात्र के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर तत्काल भेजा जायेगा. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से नहीं प्राप्त हो, तो छात्र कॉलेज से तत्काल संपर्क कर अपने नाम का होना सुनिश्चित करेंगे. वैलीडेशन की प्रक्रिया निश्चत अवधि तक नहीं होने पर छात्र और कॉलेज इसके लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे और विवि में उनकी शिकायत नहीं सुनी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version