संवाददाता, पटना यूपीएससी ने कंबाइंड मेडिकल सर्विस (सीएमएस) 2024 परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गया है. आवेदन वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर कर सकते हैं. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है. यूपीएससी सीएमएस एप्लीकेशन करेक्शन विंडो एक से सात मई तक खुला रहेगा. इस दौरान उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे. आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए उम्मीदवारों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म पर यूपीएससी सीएमएस 2024 रजिस्ट्रेशन करना होगा. ऐसा करने से उम्मीदवार का रिकॉर्ड यूपीएससी सिस्टम में फीड हो जाता है, जिससे आवेदन प्रक्रिया आसान हो जाती है. अगर किसी उम्मीदवार ने पहले भी अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, तो वे सीधे upsconline.nic.in पर फॉर्म भर सकते हैं. यूपीएससी सीएमएस 2024 परीक्षा के जरिये कुल 827 पदों को भरा जायेगा. इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा के जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर उप-कैडर में मेडिकल ऑफिसर ग्रेड के 163 पद, रेलवे में सहायक मंडल मेडिकल ऑफिसर के 450 पद, नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के 14 पद और दिल्ली नगर निगम में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ग्रेड-II के 200 पद शामिल हैं. यूपीएससी सीएमएस 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार की उम्र एक अगस्त 2024 को 32 साल नहीं होनी चाहिए. यानी उम्मीदवार का जन्म दो अगस्त 1992 से पहले का नहीं होना चाहिए. पुरुष उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी और महिला वर्ग की उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का कोई भुगतान नहीं करना होगा.
BREAKING NEWS
कैंपस : एमबीबीएस करने वाले यूपीएससी सीएमएस के 827 पदों के लिए कर सकते हैं 30 तक आवेदन
यूपीएससी ने कंबाइंड मेडिकल सर्विस (सीएमएस) 2024 परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गया है. आवेदन वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर कर सकते हैं. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement