सैनिक स्कूल में छठी व नौवीं में प्रवेश परीक्षा के लिए 13 जनवरी तक आवेदन

सैनिक स्कूलों में सत्र 2025-26 सत्र में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 1:21 AM

पटना.

सैनिक स्कूलों में सत्र 2025-26 सत्र में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने छठी और नौंवी कक्षा में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 13 जनवरी है. एग्जाम फीस 14 जनवरी की रात 11:50 बजे तक जमा कर सकते हैं. फॉर्म में 16 से 18 जनवरी तक त्रुटि सुधार कर सकते हैं. इच्छुक अभिभावक वेबसाइट https://aissee2025.ntaonline.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. जेनरल, ओबीसी (एनसीएल), डिफेंस, एक्स सर्विसमेन के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये व एससी और एसटी वर्ग के लिए 650 रुपये शुल्क है. सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पेन-पेपर बेस्ड मोड में होगी. हालांकि, परीक्षा की तिथियां जारी नहीं की गयी हैं. परीक्षा में मल्टीपल च्वाइस के प्रश्न पूछे जायेंगे. यह परीक्षा देश के 190 शहरों में आयोजित होगी.

छठी में उम्र 10 से 12 व नौवीं के लिए उम्र 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए

सैनिक स्कूल छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 31 मार्च, 2025 (कट ऑफ डेट) तक बच्चे की उम्र 10 से 12 साल तक, जबकि नौवीं में एडमिशन के लिए उम्र 13 से 15 साल तक होनी चाहिए. नौवीं में लड़कियों का एडमिशन खाली सीटों की संख्या पर निर्भर करेगा. एआइएसएसइइ छठी कक्षा के लिए कुल 150 मिनट का होगा, जबकि नौवीं के लिए एंट्रेंस टेस्ट 180 मिनट का होगा. इस परीक्षा के जरिये छठी कक्षा में देश के सभी 39 नये सैनिक स्कूलों और कक्षा नौवीं में नये 17 स्कूलों में एडमिशन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version