कैंपस : नो फाउंड वाले सक्षमता पास शिक्षकों की आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू
सक्षमता परीक्षा पास (प्रथम) वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जिनकी काउंसेलिंग के दौरान आवेदन नो फाउंड में चला गया था, उनकी काउंसेलिंग फिर से की जायेगी
संवाददाता, पटना सक्षमता परीक्षा पास (प्रथम) वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जिनकी काउंसेलिंग के दौरान आवेदन नो फाउंड में चला गया था, उनकी काउंसेलिंग फिर से की जायेगी. जिला शिक्षा कार्यालय ने विभिन्न कारणों से नो फाउंड में चले गये शिक्षक अभ्यर्थियों का आवेदन लेना शुरू कर दिया है. आवेदन की अंतिम तारीख चार नवंबर है. आवेदन के आधार पर बिहार बोर्ड के पोर्टल के माध्यम से मूल कागजात की जांच की जायेगी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजकमल ने बताया कि बिहार बोर्ड के पोर्टल पर मूल कागजात अपलोड करने की अंतिम तारीख नौ नवंबर है. पोर्टल पर सभी मूल कागजात सही पाये गये तो फिर से काउंसेलिंग के लिए कैंप लगाया जायेगा. काउंसेलिंग की तिथि विभाग स्तर पर जारी की जायेगी. उन्होंने बताया कि सक्षमता पास (प्रथम) के शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग सितंबर माह में आयोजित हुई थी, जिसमें जिले के 600 शिक्षक अभ्यर्थियों का आवेदन विभिन्न कारणों से नो फाउंड में चला गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है