– अंतिम तिथि सात मई, प्रवेश परीक्षा नौ जून को
संवाददाता, पटनाबिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने सरकारी, निजी क्षेत्र के पॉलिटेक्निक संस्थानों में लेटरल एंट्री के तहत द्वितीय वर्ष में एडमिशन के लिए आवेदन तिथि जारी कर दी है. 1545 व महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में 72 सीटों के साथ कुल 1617 सरकारी व निजी की 534 सीटों के लिए डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (लेटरल एंट्री) 2024 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन करेंगे. आवेदन की प्रक्रिया नौ अप्रैल से शुरू हो जायेगी. स्टूडेंट्स सात मई तक आवेदन कर सकते हैं. फीस नौ मई तक जमा कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म में सुधार 11 से 12 मई तक कर सकते हैं. एडमिट कार्ड 29 मई को जारी कर दिया जायेगा. परीक्षा नौ जून को आयोजित की जायेगी. सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, द्विव्यांग कोटि के लिए परीक्षा शुल्क 2200 रुपये देने होंगे.12वीं साइंस में सफल छात्र कर सकते हैं आवेदन
बीसीइसीइबी ने कहा है कि राज्य के विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थानों में अभियंत्रण डिप्लोमा स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों के द्वितीय वर्ष में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (लेटरल एंट्री) 2024 में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए 12वीं साइंस में सफल (फिजिक्स, केमिस्ट्री अनिवार्य विषय के रूप में व इसके साथ गणित, जीव विज्ञान के साथ ) या 10वीं प्लस आइटीआइ सफल स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं.1617 सरकारी व 534 निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों की सीटों पर होगा एडमिशन
बीसीइसीइबी ने कहा कि लेटरल एंट्री के माध्यम से एडमिशन के लिए पॉलिटेक्निक संस्थानों में संचालित पाठ्यक्रमों में सत्र 2024 में प्रथम वर्ष के लिए कुल स्वीकृत सीटों का 10 प्रतिशत एवं विगत वर्ष के प्रथम वर्ष में एडमिशन के बाद रिक्त रह गयी सीटों को जोड़कर एडमिशन लिया जायेगा. 46 सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में कुल 16,170 सीटों में से 1617 सीटों पर लेटरल एंट्री से एडमिशन होगा. इसमें 46 में दो महिला पॉलिटेक्निक शामिल हैं. लेटरल इंट्री से नौकरीपेशा लोग भी एडमिशन ले सकते हैं. इसके लिए कोई उम्र निर्धारित नहीं है. लेटरल इंट्री के तहत कोई भी एडमिशन ले सकते हैं. इसके लिए इस वर्ष सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 1617 सीटों पर एडमिशन होगा. इसमें 72 सीटें दो महिला पॉलिटेक्निक कॉलेजों में हैं. अन्य 44 में 1545 सीटों पर एडमिशन होगा. वहीं, प्राइवेट के 16 पॉलिटेक्निक कॉलेजों की कुल 5340 सीटों में से 534 सीटों पर एडमिशन लेटरल इंट्री के तहत होगा. इस बार सरकारी व निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों को मिला कर 2151 सीटों पर एडमिशन लेटरल इंट्री के तहत होगा.महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू : नौ अप्रैलआवेदन की अंतिम तिथि: सात मईफीस भरने की अंतिम तिथि : नौ मई तक
आवेदन में सुधार : 11 से 12 मई तकएडमिट कार्ड जारी: 29 मई
परीक्षा की प्रस्तावित तिथि : नौ जून