यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन शुरू, तीन सालों में सबसे कम वैकेंसी

यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 और भारतीय वन सेवा (आइएफएस) प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 6:18 PM
an image

-11 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

-सीएसइ के लिए कुल 979 और आइएफएस के लिए 150 रिक्तियां अधिसूचित की गयीं

संवाददाता, पटना

यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 और भारतीय वन सेवा (आइएफएस) प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी है. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यूपीएससी सीएसइ प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए 11 फरवरी शाम छह बजे तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क 100 रुपये है. जबकि महिला, एससी, एसटी, बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गयी है. इस साल सीएसइ के लिए कुल 979 और आइएफएस के लिए 150 रिक्तियां अधिसूचित की गयी हैं. इस तरह सीएसइ व आइएफएस मिला कर कुल 1129 रिक्त पदों को भरा जायेगा. सिविल सेवा परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना एक अगस्त 2025 के आधार पर की जायेगी. इसके अलावा, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट भी प्रदान की गयी है.

पिछले साल की तुलना में इस बार 77 पद कम

979 रिक्तियों में 38 पद दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. पिछले साल की तुलना में इस बार 77 पदों की कमी आयी है. पिछले साल 1,056 पदों के लिए विज्ञापन दिया गया था. वहीं 2023 में 1,105 और 2022 में 1,022 वैकेंसी निकाली गयी थी. सिविल सेवा परीक्षा के अलावा, यूपीएससी ने आइएफएस के लिए कुल 150 पदों की भी घोषणा की है.

प्रारंभिक परीक्षा 25 मई व मुख्य परीक्षा 22 अगस्त से

यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 मई को आयोजित की जायेगी. इस परीक्षा में दो वस्तुनिष्ठ (बहुविकल्पीय) पेपर होंगे और इन पेपरों में कुल 400 अंक निर्धारित होंगे. यह परीक्षा स्क्रीनिंग टेस्ट के रूप में कार्य करेगी और सीएसइ (मुख्य) परीक्षा में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों को इस परीक्षा में प्राप्त अंकों का उपयोग नहीं किया जायेगा. मुख्य परीक्षा 22 अगस्त से शुरू होगी. आइएफएस के लिए मुख्य परीक्षा 16 नवंबर से आयोजित की जायेगी. सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस), भारतीय वन सेवा (आइएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस), भारतीय रक्षा लेखा सेवा (आइडीएएस) सहित अन्य सेवाओं में अधिकारियों का चयन किया जायेगा. आइएएस के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए. वहीं, आइएफएस के लिए उम्मीदवारों को पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान, वनस्पति शास्त्र, रसायन शास्त्र, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, कृषि या समकक्ष विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त होनी चाहिए.

परीक्षा का नामरिक्त पदों की संख्या

सिविल सेवा परीक्षा: 979

भारतीय वन सेवा परीक्षा:150

कुल: 1129

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version