21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय हाइस्कूल में 853 छात्राओं का होगा नामांकन, 15 तक आवेदन

राज्य के 39 अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस-2 विद्यालय में रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए 15 जून तक आवेदन मांगा गया है

संवाददाता, पटना राज्य के 39 अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस-2 विद्यालय में रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए 15 जून तक आवेदन मांगा गया है. छठी और 9वीं कक्षा में कुल रिक्त 853 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. 10 मई को रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए तिथि जारी की गयी थी. 15 से 20 मई तक कम आवेदन आने के कारण पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से आवेदन की तिथि बढ़ायी गयी है. 18 से 20 जून तक अभ्यर्थी प्रवेशपत्र प्राप्त कर सकेंगे. वहीं 22 जून को परीक्षा होगी और 25 जून को परिणाम जारी किया जायेगा. 26 से 30 जून तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. बता दें कि बिहार के हर जिले में 520 सीटों वाले कन्या आवासीय प्लस-2 विद्यालय का संचालन किया जा रहा है. यहां छात्राओं को शिक्षा के साथ पठन-पाठन सामग्री, कंप्यूटर प्रशिक्षण, पुस्तकालय समेत अन्य सुविधाएं दी जाती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें