RTE के तहत शिक्षा के लिए 26 दिसंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

आरटीइ के तहत वैसे अलाभकारी समूह के बच्चे आवेदन कर सकते हैं, जिनके अभिभावक की वार्षिक आय एक लाख रुपये तक है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 8:12 PM
an image

संवाददाता, पटना शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रस्वीकृति प्राप्त निजी स्कूलों में अलाभकारी समूह और कमजोर वर्ग श्रेणी के छात्रों का ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया से जुड़ी तिथि की घोषणा कर दी गयी है. विभाग की ओर से नये सत्र 2025-26 में आरटीइ के तहत एडमिशन के लिए 26 दिसंबर से पोर्टल को लाइव करने का निर्णय लिया गया है. जारी की गयी तिथि के अनुसार प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों की ओर से इनटेक कैपेसिटी अपडेट 18 दिसंबर से 24 दिसंबर तक किया जायेगा. वहीं पंजीयन 25 और 26 दिसंबर तक किया जायेगा. इसके साथ ही पंजीकृत छात्रों का सत्यापन 30 दिसंबर से 10 फरवरी 2025 तक होगा. इसके अलावा सत्यापित छात्रों का ऑनलाइन स्कूल आवंटन 15 फरवरी 2025 को किया जायेगा. वहीं चयनित विद्यार्थियों को स्कूलों में प्रवेश 16 फरवरी से 26 फरवरी तक दिया जायेगा. आरटीइ के तहत वैसे अलाभकारी समूह के बच्चे आवेदन कर सकते हैं, जिनके अभिभावक की वार्षिक आय एक लाख रुपये तक है. वहीं कमजोर वर्ग की श्रेणी में वैसे बच्चों का ही आवेदन लिया जायेगा, जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय दो लाख रुपये तक है. वहीं बच्चों की आयु एक अप्रैल 2025 तक छह वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version