– पीयू के एमएड, एलएलएम, बिलिस व एमलिस के लिए 28 जून से 18 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
संवाददाता, पटनापटना यूनिवर्सिटी ने एलएलबी सत्र 2024-27 व विभिन्न स्नातकोत्तर (पीजी) सेल्फ फाइनेंस प्रोग्राम सत्र 2024-26 में एडमिशन के लिए आवेदन की तिथि गुरुवार को जारी कर दी गयी. पीयू ने एमएड व एलएलएम सत्र 2024-26, एलएलबी सत्र 2024-27 व बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस और मास्टर इन लाइब्रेरी एवं इन्फॉर्मेशन साइंस में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जून से कर सकते हैं. इन सभी कोर्स में एडमिशन के लिए 28 जून से 18 जुलाई तक https://pup.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. एमएड के 50, एलएलएम के 20, एलएलबी के 120, बीलिस के 40 व एमलिस की 45 सीटों पर एडमिशन होना है. इन सभी कोर्स में एडमिशन प्रवेश परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट के अनुसार लिया जायेगा. एलएलबी के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में जारी मेरिट लिस्ट के अनुसार पटना लॉ कॉलेज में एडमिशन होगा.
पीजी रेगुलर कोर्स में एडमिशन के लिए 15 तक करें आवेदन
इसके साथ ही पीयू में स्नातकोत्तर कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय के रेगुलर प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है, जिसकी अंतिम तिथि 15 जुलाई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है