कैंपस : कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप के लिए 31 अक्तूबर तक कर सकते हैं आवेदन
कॉलेज के विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति सेंट्रल सेक्टर स्कीम फॉर स्कॉलरशिप (सीएसएसएस) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है
संवाददाता, पटना कॉलेज के विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति सेंट्रल सेक्टर स्कीम फॉर स्कॉलरशिप (सीएसएसएस) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वर्ष 2024-25 के लिए नयी छात्रवृत्ति, 2023 वाले लाभार्थियों के लिए फर्स्ट रीन्यूअल, 2022 के लिए सेकेंड रीन्यूअल और 2021 के लिए थर्ड रीन्यूअल की प्रक्रिया जारी है. विद्यार्थी राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल http://scholarship.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर 2024 निर्धारित की गयी है. यह छात्रवृत्ति मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों को दी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है